iPhone SE के 64GB वैरिएंट की भारत में कीमत 49,000 रुपये

भारत में एप्पल के नए 4 इंच के iPhone SE 64GB वैरिएंट में 49,000 रुपये में बेचा जाएगा. एप्पल ने भारतीय वेबसाइट पर इसका ऐलान किया है.

Advertisement
iPhone SE iPhone SE

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

एप्पल ने हाल ही में भारत और चीन के बाजार को ध्यान में रखकर 4 इंच का iPhone SE लॉन्च किया है. लॉन्च के वक्त भारत में इसकी कीमत का ऐलान किया गया था. भारत में इसका 16GB वैरिएंट 39000 रुपये में मिलेगा. हालांकि लॉन्च के वक्त कंपनी ने इसके 64GB वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया था.

कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर iPhone SE के 64GB वैरिएंट की कीमत 49,000 रुपये दर्ज की है. मई तक यह स्मार्टफोन 100 देशों में बिकना शुरू होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  39,000 रु. के iPhone SE की लागत 10,574 रुपये

गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन देखने में iPhone 5S जैसा लगता है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन iPhone 6S वाले हैं. हालांकि इसमें पुराने 4 इंच के आईफोन वाली ही टेक्नॉलोजी यूज की गई है. लेकिन यह 4 इंच स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.

भारत में इसकी बिक्री जल्द शुरू होगी और यहां यह गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे में उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि कोच्ची बेस्ड एक रिटेलर ने दावा किया है कि भारत में इसके लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद यह 30,000 रुपये में बेचा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement