22,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 6S और 6S Plus, iPhone SE भी हुआ सस्ता

iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है कंपनी ने पिछले आईफोन की कीमतें 22,000 रुपये तक कम  हुई हैं.

Advertisement
सस्ता हुआ 3डी टच वाला iPhone 6S सस्ता हुआ 3डी टच वाला iPhone 6S

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

एप्पल के नए आईफोन लॉन्च हो चुके हैं और भारतीय जनता की उम्मीद न तोड़ते हुए कंपनी ने पुराने आईफोन की कीमतें कम करनी शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी भी कीमतें इतनी कम नहीं हुईं की आसानी से इसे खरीदा जा सके. क्योंकि कंपनी ने फिलहाल कुछ वैरिएंट की ही कीमते कम ही हैं.

एप्पल ने iPhone6S के 128GB वैरिएंट की कीमत में 22,000 रुपये की कटौती की है.

Advertisement

iPhone 6S (128GB) की कीमत 82,000 रुपये थी जो अब 60,000 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा iPhone 6S Plus के 128GB भी 22,000 रुपये सस्ता हुआ है. अब यह 70,000 रुपये में मिलेगा.

पिछले साल कंपनी ने 4 इंच का नया iPhone SE (स्पेशल एडिशन) लॉन्च किया था. इसके 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपये थी जो अब 44,000 रुपये में उपलब्ध होगा.

गौरतलब है कि इस बार कंपनी ने दो रियर कैमरों के साथ iPhone7 Plus लॉन्च किया है. भारत में iPhone7 की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी और इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये होगी.

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी दूसरे वैरिएंट्स की कीमतों में भी कटौती कर सकती है. रिपोर्ट मिलते ही हम आपको इसकी जानकारी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement