इंटेक्स ने भारत में बजट 4G स्मार्टफोन Aqua Power HD 4G लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8,363 रुपये है और इसमें 3,900mAh की पावरफुल बैट्री दी गई है. बैट्री ही इसकी खासियत है क्योंकि स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड स्मार्टफोन जैसे ही हैं.
5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 300 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप और 7 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देगी. इसके साथ कंपनी मातृभाषा एप देग रही है जिसमें 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी कनेक्टर और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियों ने इस रेंज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ज्यादातर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स इस स्मार्टफोन से अच्छे हैं. ऐसे में अब इंटेक्स के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है.
मुन्ज़िर अहमद