इंटेक्स ने 9,317 रुपये में लॉन्च किया दो स्पीकर वाला स्मार्टफोन

इंटेक्स ने 9,317 रुपये में म्यूजिक के लिए खास स्मार्टफोन Aqua Music लॉन्च किया है. इसमें डुअल स्पीकर दिए गए हैं.

Advertisement
Intex Aqua Music Intex Aqua Music

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने भारत में डुअल स्पीकर वाला स्मार्टफोन Aqua Music लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9,317 रुपये है और यह ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा.

कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत में इसमें दिया गया डुअल स्पीकर है. दावा किया गया है कि यह सुपीरियर म्यूजिक एक्सपीरिएंस देगा.

5.5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 1.5GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB किया जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,400mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 7 घंटे की टॉकटाइम और 240 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और इसमें कुछ प्री लोडेड एप दिए गए हैं. इसमें एक मातृभाषा एप है जिसमें 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा क्लीन मास्टर, ओपेरा मिनी और सावन जैसे एप भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement