Infinix S5 क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 4 रियर कैमरे वाला बजट फोन

Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन S5 को लॉन्च कर दिया है. हमने इस स्मार्टफोन को थोड़े से समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू बताने जा रहे हैं.

Advertisement
Infinix S5 Infinix S5

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

  • Infinix S5 की कीमत 8,999 रुपये है
  • रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है

Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन S5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे केवल एक वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में पेश किया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 21 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. बहरहाल हमने इस स्मार्टफोन को थोड़े से समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू बताने जा रहे हैं.

Advertisement

सबसे पहले आपको बता दें इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले, क्वॉड कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 7S और Realme 5 जैसे फोन्स से है. इन दोनों बजट किंग के इन फोन्स की सेल में शुरुआती कीमत भी 8,999 रुपये ही है.

तुलनात्मक तौर पर Realme 5 नया स्मार्टफोन है और इसके स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 7S से भी बेहतर हैं. ऐसे में नए Infinix S5 की तुलना रियलमी 5 से ही करना ज्यादा बेहतर है. नए Infinix S5 में 6.6-इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9 बेस्ड XOS 5.5 Cheetah ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 4GB रैम, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (16MP+2MP+5MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा, 64GB स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

तो वहीं Realme 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Colour OS 6.0, रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (12MP+8MP+2MP+2MP), फ्रंट में सेल्फी के लिए 13MP कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. यानी Infinix S5 केवल पंच होल डिस्प्ले लुक और 32MP कैमरे के मामले में थोड़ा आगे है.

Advertisement

बहरहाल नए Infinix S5 के फर्स्ट इंप्रेशन की बात करें तो ये फोन वजन के मामले में ठीक-ठाक ही है. यानी इसका वजन ज्यादा नहीं है. इसका बैक पैनल प्लास्टिक का है और यहां रियर में ही क्वॉड कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. लेकिन फोन हाथ में काफी बड़ा लगता है. यानी वन हैंड हैंडलिंग के लिए इसमें थोड़ी मुश्किल होती है. बैक पैनल के लुक की बात करें तो यहां डुअल टोन ग्रेडिएंट लुक पैनल दिया गया है. लेकिन काफी ऑडनरी लगता है. यानी इसे थोड़ा और आकर्षक बनाया जा सकता था. हमने शाओमी और रियलमी के फोन्स में बजट में भी बेहतर पैनल देखा है. बाकी यहां पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स राइट की ही तरफ दिया गया है. जबकि बॉटम पैनल में 3.5mm हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. सिम स्लॉट को लेफ्ट पैनल में रखा गया है. अच्छी बात ये है कि यहां मेमोरी कार्ड के लिए भी अलग से स्लॉट दिया गया है.

फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां 6.6-इंच पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. यहां LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है. यहां कलर्स और ब्राइटनेस भी अच्छा ही है. 90.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो होने की वजह से मूवी देखने और गेम खेलने के लिए ये फोन बेहतर है. ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. कहीं रफ एजेज भी नहीं है. लेकिन रियर पैनल का लुक ऑडनरी सा है. सॉफ्टवेयर पार्ट की बात करें तो यहां कस्टम XOS 5.5 Cheetah ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसके कंट्रोल पैनल का लुक बेहतर और जरूरी टॉगल्स भी दिए गए हैं. लेकिन ब्लॉटवेयर की भरमार है. काफी सारे प्रीलोडेड ऐप्स भी दिए गए हैं. हालांकि इन्हें रिमूव भी किया जा सकता है. साथ ही यहां App Drawer भी शामिल किया गया है.

Advertisement

हार्डवेयर की बात करें तो यहां 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इस प्राइस सेगमेंट के लिए ये प्रोसेसर आउटडेटेड है या यूं कहें परफेक्ट मैच नहीं है. Realme के 5,999 रुपये के फोन C2 में ये प्रोसेसर मिलता है. जबकि 8,999 रुपये के Realme 5 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है. बहरहाल ऐप स्विचिंग और मल्टी टास्किंग जैसे रेगुलर कामों ज्यादा लैग नहीं है. लेकिन नए प्रोसेसर देने से फोन थोड़ा और स्मूद हो सकता था. साथ ही एनिमेशन लैग आसानी से देख सकते हैं. बैटरी की बात करें तो यहां 4,000mAh की बैटरी दी गई है, ये भी Realme 5 के 5,000mAh की तुलना में कम है. बाकी हमने फिलहाल बैटरी कैपेसिटी या चार्जिंग टाइम को चेक नहीं किया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरे के अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, सुपर मैक्रो कैमरा और डेप्थ कैमरा दिया गया है. ओवरऑल तौर पर बात करें तो डे लाइट और आर्टिफिशियल लाइट में हमें निजी तौर पर केवल प्राइमरी कैमरा ठीक लगा. बाकी कैमरों की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं है. हमने इसे लो-लाइट में ट्राई नहीं किया है. सेल्फी की बात करें तो यहां सेल्फी बिल्कुल रियल नहीं लगता है. यानी स्किन टोन काफी आर्टफिशियल लगता है. ऐसे में Realme 5 जैसे स्मार्टफोन्स की तुलना में इतना बेहतर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement