iBall Andi F2F 5.5U: बेहतरीन कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगा सोनी सेंसर

iBall ने 6,999 रुपये में SONY Examor R सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इससे डिटेल्ड फोटोग्राफी की जा सकती है.

Advertisement
iBall Andi F2F 5.5U iBall Andi F2F 5.5U

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

स्वदेशी टेक्नॉलोजी कंपनी iBall ने कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन iBall Andi F2F 5.5U लॉन्च किया है. इसकी खासियत में दिया गया कैमरा जिसमें Exmor R सेंसर यूज किया गया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है और कंपनी का दावा है कि इससे लिए गए फोटो काफी बेहतरीन होंगे. यह अमेजन इंडिया के अलावा रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा.

5.5 इंच की एचडी स्रीटोन वाले इस स्मार्टफोन में 1 GHz प्रोसेर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

हालांकि यह एंड्रॉयड के पुराने वर्जन यानी 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं. इसकी बैट्री 2,700mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 4G नेटवर्क पर 7 घंटे की टॉकटाइम और 10 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

अब आते हैं इसकी खासियत पर जो है इसका कैमरा. इसमें f/2.2 अपर्चर और Sony Exmor R सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. डुअल एलईडी वाले इस कैमरे के जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके अलाव इसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें भी कई फीचर्स दिए गए हैं.

कनेक्टिविटी के लिए दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी कनेक्टर और 4GB जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement