50Mbps डाउनलोडिंग स्पीड के सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Andi 5Q Gold

iBall ने नया 4G और 21 रिजनल लैंग्वेज सपोर्ट के साथ Andi 5Q Gold लॉन्च किया है. जानिए इसमें क्या है खास.

Advertisement
Andi 5Q Gold Andi 5Q Gold

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

स्वदेशी कंपनी iBall ने 6,799 रुपये में 4G स्मार्टफोन Andi 5Q Gold लॉन्च किया है. फिलहाल यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है और जल्द ही बाजार में आ सकता है. इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है.

5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है.

Advertisement

यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें आप दोनो स्लॉट में 4G सिम लगा सकते हैं. बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि यह 4G नेटवर्क पर 150Mbps की अपलोडिंग और 50Mbps डाउलोडिंग स्पीड दे सकता है. इसके अलावा यह 21 क्षेत्रिय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G के सहित 3G, GPRS/EDGE, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement