HTC बाजार में वापसी के लिए तैयार, इस महीने लॉन्च करेगा अपना 'मेटावर्स' फोन, जानिए क्या होगा खास

HTC Viveverse Launch: HTC अपना नया स्मार्टफोन 28 जून को लॉन्च करने वाला है. कंपनी का दावा है ये पहला मेटावर्स (Viveverse) फोन होगा. 

Advertisement
HTC Viveverse HTC Viveverse

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • 28 जून को लॉन्च होगा HTC का ये स्मार्टफोन
  • फोन का नाम भी अभी नहीं आया है सामने

HTC ने काफी दिन से बाजार में कोई स्मार्टफोन नहीं उतारा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, HTC VR (Virtual Reality) सेगमेंट पर कई सालों से काम कर रहा है. अब कंपनी VR एक्सपीरियंस के साथ अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है. 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी VR और स्मार्टफोन को एक डिवाइस में पेश करेगी. इसे इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा. HTC अपने इस डिवाइस को 28 जून को लॉन्च करेगा. कंपनी का दावा है ये पहला मेटावर्स (Viveverse) फोन होगा. 

Advertisement

इसका मतलब ये VR और AR (Augmented Reality) को Viveverse के साथ इंटीग्रेट करेगा. ये कंपनी का अपना मेटावर्स कॉन्सेप्ट है. कंपनी ने अभी HTC Viveverse फोन के ऑफिशियल नाम के बारे में भी जानकारी नहीं दी है. 

ये भी पढ़ें:- 5000mAh की बैटरी के साथ Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

पहले माना जा रहा था कि इसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, सप्लाई चेन इश्यू की वजह से ताइवान-बेस्ड कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा. अभी इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

अभी ये भी साफ नहीं है कि ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा या इसमें स्पेशल कैमरे दिए जाएंगे. Viveverse फोन की कैपिबिलिटी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें Vive Flow VR हेडसेट और एक नेटिव AR ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा. 

Advertisement

HTC Viveverse फोन को लेकर ज्यादा जानकारी अब इसके लॉन्च के बाद ही साफ हो पाएगी. इसके लिए हमें 28 जून तक का इंतजार करना होगा. इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं अभी ये भी साफ नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement