15 अक्टूबर को होगा Google का हार्डवेयर इवेंट, Pixel 4 सीरीज हो सकता है लॉन्च

Google द्वारा 15 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इस दिन नए पिक्सल फोन्स की लॉन्चिंग की जा सकती है.

Advertisement
Made By Google Event Banner Made By Google Event Banner

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

Google ने एक हार्डवेयर इवेंट की घोषणा की है, जिसका आयोजन 15 अक्टूबर को न्यू यॉर्क में किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है. हाल फिलहाल इन दोनों के काफी लीक्स सामने आए हैं. Pixel 4 सीरीज के अलावा कंपनी Pixelbook 2, नए नेस्ट हब हार्डवेयर और एक अपडेटेड क्रोमकास्ट को भी लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

गूगल की घोषणा के साथ ही एक वीडियो में Pixel 4 XL के कैमरे को iPhone XS Max के कैमरे से कंपेयर भी किया गया है. वहीं नेटफ्लिक्स ने Pixel 4 और Pixel 4 XL को HD और HDR10 सपोर्ट करने वाले डिवाइसेज की लिस्ट में शामिल किया है.

YouTube पर गूगल के 15 अक्टूबर वाले अपकमिंग इवेंट के लिए लाइव स्ट्रीम लिंक को अभी से लाइव कर दिया गया है. इस इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर को 10am EST (7:30pm IST) से होगी. हार्डवेयर की बात करें तो पूरी उम्मीद है कि Pixel 4 और Pixel 4 XL को लॉन्च किया जाएगा. वहीं अगर पिछले पिक्सल 3 इवेंट को ध्यान में रखकर बात करें तो पिक्सल बुक 2, नया नेस्ट हब हार्डवेयर और एक अपडेटेड क्रोमकास्ट की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.

Advertisement

बीते हफ्तों में गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL के काफी लीक्स सामने आए हैं. यहां हैंड्स ऑन इमेज, बेंचमार्क्स, कंपेरिजन और रिव्यू वीडियोज दिखाई दिए हैं. साथ ही ये जानकारी भी मिली है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में स्मूद डिस्प्ले और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए पहले से बेहतर नाइट साइट फीचर दिया जाएगा.

गूगल द्वारा Pixel 4 का एक टीजर भी जारी किया गया है. टीजर से ये मालूम हुआ है कि इसमें मोशन सेंस फीचर और जेस्चर बेस्ड नैविगेशन दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement