Google Maps और Search में भी मिलेगा Incognito मोड

क्रोम और यूट्यूब के बाद अब गूगल जल्द ही मैप्स और गूगल सर्च में भी इनकॉग्निटो मोड का फीचर देने की तैयारी में है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

गूगल ने I/O 2019 इवेंट के दौरान प्राइवेसी के बारे में काफी बातें की हैं. इसी के तहत कंपनी ने Incognito मोड का दायरा बढ़ाया है. अब Incognito मोड गूगल क्रोम में दिया जाता रहा है. लेकिन अब यह गूगल मैप्स और गूगल सर्च में भी दिया जाएगा. पिछले साल ही कंपनी ने YouTube में भी इनकॉगनिटो मोड दिया था.

गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई ने Google I/O 2019 के कीनोट स्पीच के दौरान कहा है कि गूगल मैप्स में Incognito मोड दिया जाएगा जिसे नए गूगल अकाउंट मेन्यू से ऐक्सेस कर सकेंगे. कंपनी के मुताबिक इस मोड पर सर्च और नेविगेट किए गए प्लेस यूजर के गूगल अकाउंट से लिंक नहीं किए जाएंगे.

Advertisement

Incognito Mode पर गूगल मैप्स यूज करने में आपको मैप्स इटरफेस के ऊपर की तरफ Incognito मोड का आइकॉन दिखेगा. हालांकि Google Maps में Incognito Mode कब आएगा इसके लिए कोई टाइमलाइन तो नहीं बताया गया है, लेकिन इसे जल्द अपडेट के जरिए जारी करने का दावा किया गया है.

Google Search में भी Incognito मोड दिया जाएगा. इसके तहत आपके द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड्स आपके अकाउंट से लिंक नहीं होंगे. हालांकि इस तरह के Incognito मोड का मतलब ये कतई नहीं है कि आपको गूगल ट्रैक नहीं कर सकता. ये सिर्फ इसलिए हैं, ताकि आपका सर्च बिहेवियर आपको न दिखे. गूगल के सर्वर पर ये स्टोर होते हैं. अगर आपको पूरी तरह से सेफ सिक्योर रहना है तो वीपीएन ही आपका सहारा या फिर कई कंपनियां पेड सर्विस देती हैं और आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement