Gionee ने लॉन्च किया 4.5 इंच का स्मार्टफोन P5 Mini

जियोनी ने हाल ही में एक फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें दो स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. अब कंपनी ने एक छोटा स्मार्टफोन पेश किया है.

Advertisement
Gionee P5 Mini Gionee P5 Mini

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

जियोनी ने 4.5 इंच का बजट स्मार्टफोन P5 Mini लॉन्च किया है. इस फोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB किया जा सकता है. फिलहाल इसे नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.3Ghz का MediaTek MT6580M प्रोसेसर लगा है. बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इस फोन की बैट्री 1,800mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई फाई और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने इसे तीन कलर वैरिएंट- ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है.

गौरतलब है कि जियोनी ने हाल ही में डुअल स्क्रीन वाला एक फ्लिप स्मार्टफोन Gionee W909 लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि यह दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया हो. इस मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन की बिक्री चीन में अगले महीने से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement