नोकिया में नई जान फूंकने के लिए रोवियो के पूर्व सीईओ ने ज्वाइन किया नोकिया

नोकिया जब से माइक्रोसॉफ्ट से अलग हुई है तब से लोगों को इसकी दुबारा वापसी की उम्मीदे बढ़ गई हैं. यह खबर नोकिया के फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है.

Advertisement
Pekka Rantala Pekka Rantala

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

नोकिया, नाम सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. हाल ही में नोकिया को फिनलैंड की ही कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने खरीद लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया इंडिपेंडेंट रूप से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ जल्द बाजार में होगी. खोई हुई साख एक बार फिर से लाने के लिए रोवियो एंटरटेनमेंट के पूर्व सीईओ पेका रैंटेला को एचएमडी ग्लोबल का चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनाया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि पेका रैंटेला नोकिया के ग्लोबल मार्केटिंग के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. स्मार्टफोन का मशहूर गेम एंग्री बर्ड्स भी रोवियो एंटरटेनमेंट द्वारा ही बनया गया है जिसके सीईओ रैंटेला थे.

रेंटैला 1994 से 2011 तक यानी 17 साल नोकिया के अलग अलग डिपार्टमेंट्स में काम करते रहे. सेल्स और मार्केटिंग-ऑपरेशन के बाद उन्हें सिनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया इसके बाद वो फिनलैंड की ही कंपनी रोवियो के सीईओ बने. हाल में वो इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के लिए सर्विस देने वाली कंपनी जॉट ऑटोमेशन के चेयरमैन थे.

बताया जा रहा है कि नोकिया एंड्रॉयड पर चलने वाले टैबलेट और स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है. रेंटैला फिर से नोकिया में वापस आ गए हैं लेकिन इस बार उनके पास बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि कंपनी की खोई हुई साख इतनी आसानी से वापस नहीं आ सकती. स्मार्टफोन का बाजार अब काफी बदल गया है और अब पहले से ज्यादा कंपनियां बाजार में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement