Flipkart ला रहा है SuperCoin, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा रिवॉर्ड

Flipkart SuperCoins एक रिवॉर्ड का स्कीम है जिसे फ्लिपकार्ट ने अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए लाने की तैयारी की है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart एक नया रिवॉर्ड सिस्टम SuperCoins लाने की तैयारी में है. कंपनी ने कहा है कि SuperCoins एक मल्टी ब्रांड रिवॉर्ड इकोसिस्टम है. खास बात ये है कि इसके तहत कंपनी दूसरे प्लेटफॉर्म से भी शॉपिंग करने पर SuperCoins कमाने का मौका देगी. उदाहरण के तौर पर Zomato, Makemytrip और Oyo पर ट्रांजैकशन करने यूजर्स को रिवॉर्ड दिए जाएंगे.

Advertisement

Flipkart ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि SuperCoins फ्लिपकार्ट और इसके पार्टनर सर्विस पर ट्रांजैक्शन करके अर्न किया जा सकता है और इसे रीडीम भी पार्टनरस वेबसाइट्स पर कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक SuperCoins   को 100 से भी ज्यादा पार्टनर ब्रांड्स पर यूज किया जा सकते हैं. इनमें जोमैटो, ओयो, अर्बन क्लैप और मेक माई ट्रिप शामिल हैं.

Flipkart के ग्रोथ और मोनेटाइजेशन वाइस प्रेसिडेंट Prakash Sikaria ने कहा है, ‘SuperCoins के साथ कस्टमर्स को हर जगह रिवॉर्ड दिया जाएगा जिन्हें वो पसंद करते हैं.’

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने कुछ समय पहले ही Flipkart Plus सर्विस लॉन्च की थी. Flipkart Plus मेंबर्स को डबल SuperCoins मिलेंगे. यानी इस Flipkart Plus यूजर्स पार्टनर वेबसाइट पर ट्रांजैक्शन करके डबल SuperCoins पा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि SuperCoins के इकोसिस्टम को कंपनी ने अपने कर दिया है यानी किसी मेथड से पेमेंट करने पर आपको रिवॉर्ड मिलेगा.

कुल मिला कर ये कंपनी की तरफ रिवॉर्ड का प्रोग्राम फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स बढ़ाने के टार्गेट से भी लॉन्च हो सकता है. ताकि Flipkart Plus की सर्विस ज्यादा से ज्यादा यूज हो और लोगों को रिवॉर्ड मिले जिससे वो फिर फ्लिपकार्ट की पार्टनर वेबसाइट पर जा कर रिडीम कर सकें. इसके लिए कंपनी ने कई ऑर कंनियों के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनर्शिप की है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement