Flipkart Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट

स्मार्टफोन्स खरीदने की तैयारी में हैं तो आप एक दो दिन इंतजार कर लें. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत होने वाली है. ऐमेजॉन पर भी छूट मिलेगी.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने 2019 का पहला बड़ा सेल का ऐलान कर दिया है. इसकी शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है. रिपब्लिक डे सेल दो दिन की होगी और ये 22 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान स्मार्टफोन और लैपटॉप्स सहित कई कैटिगरीज के प्रोडकट्स पर छूट मिलेगी. हम आपको स्मार्टफोन डिस्काउंट के बारे में बताते हैं.

रिपब्लिक डे सेल में आप अगर SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा डेबिट कार्ड्स पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही नो कॉस्ट EMI और पुराने स्मार्टफोन्स एक्स्चेंज करने का भी ऑप्शन होगा.

Advertisement

फ्लिपकार्ट के मुताबिक ब्लॉक बस्टर डील्स के तहत कंपनी हर 8 घंटे पर इस रिफ्रेश करेगी. Rush Hour सिर्फ 20 जनवरी को होगा और 2AM तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट्स दिए जाएंगे. एक ऑफर Special 26 नाम से है जिसके तहत यूजर्स को हर दिन एडिशनल 26% की छूट गदी जाएगी, लेकिन यह सिर्फ दोपहर 2 से शाम 6 बचे तक चलेगा.  

ऐमेजॉन प्राइम मेंबर्स की तरह फ्लिपकार्ट के इस सेल का सबसे पहले फायदा Flipkart Plus मेंबर्स उठा पाएंगे. इनके लिए 19 जनवरी रात 8 बजे से ही सेल शुरू हो जाएगी. इस सेल के दौरान लगभग हर कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है.

ZenFone 5Z – इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है, सेल के दौरान इसे आप 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे. 10 फीसदी एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके साथ मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी ले सकते हैं.

Advertisement

Max Pro M1 – इस बजट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये है. सेल में इसे आप 8,999 रुपये  में ही खरीद सकेंगे.  इसके दूसरे वेरिएंट पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

Honor 10 Lite – हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की इस सेल में इसे आप 13,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे.

Realme 2 Pro – इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत कम हो कर 12,990 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा Realme C1 और Realme C2 पर भी छूट मिलेगी.

Oppo F9 – पिछले साल अगस्त में इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लाए गए. इसकी शुरुआती कीमत अभी 16,990 रुपये है, सेल क दौरान यह 12,990 रुपये में मिलेगा.

POCO F1: इस स्मार्टफोन को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस सेल में इसके 128GB वेरिएंट पर छूट मिलेगी. 256GB वेरिएंट सिर्फ 25,999 रुपये में मिलेगा.

Moto One Power: इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान 13,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसकी असल कीमत 15,999 रुपये है.

Nokia 6.1 Plus: इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में ये 14,999 रुपये में ही मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement