भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने तीन दिन की Big Shopping Days सेल की शुरुआत की है जहां स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है. हालांकि इसकी मैक्सिमम छूट 1,750 रुपये ही है. यह सेल 7 से 9 मार्च तक चलेगी.
इस सेल में गूगल 2जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी रैम वाले Nexus 6P फर फ्लैट 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदने पर यह आपको 14,999 रुपये में भी मिल सकता है. Moto X Play पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है.
इस सेल मे मेमोरी कार्ड, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप, कैमरा, हेडफोन और टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप पर यह 10,000 रुपये तक का मैक्सिमम छूट दे रही है. हांलांकि यह एक्सचेंज ऑफर के तहत हो रहा है जिसमें कई बार लोगों के पुराने फोन के दाम काफी कम लगाए जाते हैं.
मुन्ज़िर अहमद