फेसबुक के इस टूल के जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी ऐप लॉग इन कर सकते हैं

फेसबुक ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में अकाउंट किट ऑथेन्टिकेशन सिस्टम के बारे में बताया था. इस सिस्टम के तहत फेसबुक यूजर्स को किसी दूसरे ऐप में लॉग इन करने के लिए अलग से जानकारियां जैसे आईडी पासवर्ड दर्ज नहीं करनी होगी.

Advertisement
फेसबुक का यह टूल यूजर्स के लिए हो सकता है मददगार फेसबुक का यह टूल यूजर्स के लिए हो सकता है मददगार

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

ज्यादातर एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होती है. लेकिन इन ऐप्स को लॉग इन के दौरान हर बार आईडी पासवर्ड डालने से निजात दिलाने के लिए आसान करने के लिए फेसबुक ने ऐसा तरीका लाया है जिसके तहत वैसे ऐप में आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही लॉगइन कर पाएंगे. मौजूदा दौर में ऐप्स को लॉग इन करने पर आईडी और दूसरी जानकारियां मांगी जाती हैं.

Advertisement

फेसबुक ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में अकाउंट किट ऑथेन्टिकेशन सिस्टम के बारे में बताया था. इस सिस्टम के तहत फेसबुक यूजर्स को किसी दूसरे ऐप में लॉग इन करने के लिए अलग से जानकारियां जैसे आईडी पासवर्ड दर्ज नहीं करनी होगी.

अब कंपनी ने इस किट को अपडेट किया है जिससे लोगों को किसी भी एंड्रॉयड ऐप में साइन इन करने के लिए फेसबुक के इंस्टैंट ऑथेन्टिकेशन सिस्टम का सहरा लेना होगा.

हालांकि यह फेसबुक से आपकी जानकारी नहीं लेगा और न ही यह फेसबुक ऐप का हिस्सा है. इसे यूज करने के लिए यूजर के पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है.

वैसे ऐप डेवलपर्स जो अकाउंट किट को अपने ऐप में शामिल करेंगे उस ऐप को लॉग इन करने के लिए यूजर्स से सिर्फ मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद दिए गए नंबर पर मैसेज आएगा जिसे एंटर करके ऐप को लॉग इन किया जा सकता है. अगर आपने जीमेल का टु फैक्टर ऑथेन्टिकेशन यूज किया होगा तो ये वैसा ही है. लेकिन इसमें आपको लॉग इन के लिए पासवर्ड भी नहीं दर्ज करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement