चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी कूलपैड ने भारत में बजट स्मार्टफोन Mega 2.5D लॉन्च किया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है और इसे 24 अगस्त दिन के 2 बजे से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. इसके लिए रैजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू होगा.
5.5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसमें 1GHz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 3GB रैम 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इसे मेक इन इंडिया परियोजना के तहत लॉन्च किया गया है. इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं और यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बने कंपनी के यूआई पर चलता है.
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा भी है जो 8 मेगापिक्सल का है. इसका रियर कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का ही है जिसके साथ स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन मोड और ऑटोफोकस जैसे पीचर्स दिए गए हैं.
इसकी बैट्री 2,500mAh की है, और कंपनी का दावा है कि यह 9 घंटे की टॉकटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.
गौरतलब है कि इस कीमत में इतने स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में न के बराबर हैं. कूलपैड ने पहले भी कम दाम में अच्छे स्मार्टफोन पेश किए हैं जिससे उम्मीद की जा सकती है कि यह लोगों को निराश नहीं करेगा.
मुन्ज़िर अहमद