चीनी कंपनी Nokia 1100 की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाएगी

नोकिया 1100 फिर से वापस आने वाला है, लेकिन इसे नोकिया नहीं बल्कि दूसरी चीनी कंपनी नए अंदाज में बनाएगी. ट्रिब्यूट के तौर पर इसे लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Nokia 1100 Nokia 1100

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

Nokia 1100 फोन याद है? दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन Nokia 1100 को ट्रिब्यूट देने के लिए वैसा ही एंड्रॉयड समार्टफोन आने वाला है. अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें कि नोकिया अब माइक्रोसॉफ्ट से अलग हो गई है और जल्द ही अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

अब आपको ये बता दें कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी Uhans दुनिया में सबसे पॉपुलर फोन की याद में एक खास फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे A101 का नाम दिया गया है और यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

फोन अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो दिया जाएगा और इसकी स्क्रीन 5 इंच की होगी. इसमें मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये होने की उम्मीद है.

Nokia और खास कर Nokia 1100 के साथ दुनिया भर के लोगों की यादे जुड़ी हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन Nokia 1100 की तर्ज पर बनाया गया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लोगों को कितना लुभा पाता है कहना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement