स्वदेशी कंपनी कार्बन ने एक नया बजट स्मार्टफोन K9 Viraat लॉन्च किया है. इसे आप स्नैपडील से 4,799 रुपये में स्नैपडील के जरिए खरीद सकते हैं. हाल ही में कंपनी Fashion Eye लॉन्च किया था.
5.5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन डुअल हाईब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है. यानी एक में सिम और दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 3.2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,800mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 350 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.
इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमलो दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूसबी कनेक्टर शामिल हैं.
मुन्ज़िर अहमद