क्या iPhone7 Plus में दिया गया डुअल रियर कैमरा DSLR से बेहतर है?

क्या iPhone7 Plus में लगे दो रियर कैमरों की वजह से यह DSLR से बेहतर हो जाएगा ? कंपनी ने ये साफ तो नहीं किया है, लेकिन तुलना जरूर की है. जानिए आखिर क्यों कंपनी ने इसकी तुलना डीएसएलआर की है.

Advertisement
डुअल लेंस वाला कैमरा डुअल लेंस वाला कैमरा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

एप्पल ने अपने स्पेशल इवेंट में दो आईफोन लॉन्च किए हैं. जिसमें से एक है iPhone7 Plus, इसमें दो रियर कैमरे हैं. क्या दो लेंस वाले रियर कैमरे से लैस यह आईफोन DSLR को टक्कर देगा? ऐसा बिल्कुल नहीं है. हालांकि कंपनी ने iPhone7 Plus में बेस्ट कैमरा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

'सबसे बेहतर स्मार्टफोन कैमरा' ऐसा करता है काम

Advertisement
  • इससे पहले भी LG-G5 और Huawei P9 में डुअल रियर कैमरा दिए जा चुके हैं.

कैमरे के लिए खास इमेज सिग्नल प्रोसेसर का यूज किया गया है.
दोनों नए आईफोन में कंपनी ने इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) लगाया है जो कंपनी के नए चिपसेट A10 Fusion पर काम करेगा. जब भी आप फोटो या वीडियो लेंगे इसमें लगे ISP के वजह से इसमें 100 बिलियन से ज्यादा ऑपरेशन्स शुरू हो जाएंगे. इसके जरिए इसका कैमरा फोटो यह पहचान लेगा कि फोटो और वीडियो में कोई इंसान है या नहीं. इसके साथ ही यह ऑटोमैटिकली फोकस और व्हाइट बैलेंस को इंप्रूव करते हुए रियल टाइम डेप्थ ऑफ फील्ड बनाएगा. कंपनी के मुताबिक 25ms में आप परफेक्ट फोटो क्लिक कर सकते हैं.

क्वॉड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश पहले से बेहतर
इसमें लगाए गए ट्रू टोन फ्लैश पिछले आईफोन के कैमरे के मुकाबले 50 फिसदी ज्यादा ब्राइट होगा. इसे कंपनी ने अब क्वॉड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश का नाम दिया है जो इनवायरमेंट के हिसाब से कलर का तापमान ऐडजस्ट करेगा.

Advertisement

इसलिए लगाए गए हैं 2 रियर कैमरे
यह सच है कि कंपनी ने iPhone 7 Plus के कैमरे को काफी पावरफुल बनाया है . इसके रियर कैमरे में टेलीफोटो लेंस लगाया हया है जो फोटो में डेप्थ ऑफ फील्ड लाएगा. हालांकि इस लेंस को एक्टिवेट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का यूज होगा जिसका अपडेट आने वाले दिनों में दिया जाएगा.

यह फीचर आमतौर पर DSLR कैमरों में मिलते हैं और शायद यही वजह ही कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने iPhone7 Plus की तुलना DSLR से कर दिया.

2X से 10X तक होगा ऑप्टिकल जूम
इसके अलावा iPhone7 Plus में 2X ऑप्टिकल जूम दिया गय है. यानी फोटो क्लिक करने के लिए आप इसे 10X तक डिजिटल जूम कर सकते हैं. वीडियो के लिए 6X तक जूम होगा.

इस कैमरे की खासियत यह है कि यह डीएसएलआर की तरह ही बैकग्राउंड को ब्लर करने का काम करेगा.

लॉन्च के दौरान कई कंपनी के आला अधिकारी ने कहा, ' हम ये नहीं कह रहे हैं कि आप अपने DSLR को फेक दीजिए या फिर यह फोन उसे रिप्लेस कर देगा. हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि यह आईफोन में दिया जाने वाला अबतक का बेस्ट कैमरा है.' उन्होंने यह भी कहा है कि यह ज्यादातर कस्टमर्स के लिए यह उनके लिए अबतक का बेस्ट कैमरा होगा.

Advertisement

एप्पल वर्ल्ड वाइड वाइस प्रेसिडेंट फिल शिलर ने इवेंट के दौरान DSLR से क्लिक की गई फोटो दिखाया. इसमें उन्होंने इसके डेप्थ ऑफ फील्ड का बखान किया. लेकिन यह साफ है कि iPhone7 Plus और DSLR कैमरे में आसमान जमीन का फर्क है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement