एयरटेल स्टोर: नए Vivo V11 Pro पर मिल रहा है ये ऑफर

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.5 पर चलता है.

Advertisement
Vivo V11 Pro Vivo V11 Pro

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

Vivo ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन्स Vivo V11 और V11 Pro को भारत में लॉन्च किया था. अब V11 Pro एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर 4,299 रुपये के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपये है.

एयरटेल ऑफर के तहत Vivo V11 Pro ऑनलाइन स्टोर पर 4,299 रुपये के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है. इसके बाद ग्राहकों को 12 महीने तक हर महीने 2,349 रुपये की EMI देनी होगी. इन सब को जोड़कर कुल कीमत 32,487 रुपये होती है. ऑफर में एयरटेल पोस्टपेड प्लान के फायदे भी शामिल हैं.

Advertisement

एयरटेल की ओर से रोलओवर के साथ प्रतिमहीने 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल (लोकल+एसटीडी), फ्री नेशनल रोमिंग, फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, फ्री एयरटेल सिक्योर और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन और 12 महीने का फ्री हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा. हालांकि एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन फिलहाल दिसंबर तक ही वैलिड है. यानी कुलमिलाकर एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से  V11 Pro को खरीदने पर ग्राहकों को रिचार्ज कराने की समस्या से निजात मिल जाएगी.

Vivo V11 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.41-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) हालो फुलव्यू 3.0 सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और Adreno 512 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसनें LED फ्लैश और फास्ट फोकस और बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए 'डुअल पिक्सल' टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां AI फीचर्स और AR स्टीकर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

Advertisement

V11 Pro की इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, डुअल-बैंड (2.4GHz और 5GHz) Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और OTG और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,400mAh की है और इसका वजन 156 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement