Jio की आंधी से बचने BSNL ने पेश किया ये ऑफर

जियो के आने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में आई प्रतिस्पर्धा थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना बड़ी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर्स के साथ दस्तक दे रही हैं, इस बीच ये रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि BSNL ने पॉपुलर 666 प्लान को रिवाइज कर दिया है. इसे प्लान को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था. BSNL ने 666 प्लान को जून में बड़े ऑफर्स और आकर्षक बेनिफिट के साथ पेश किया था.

Advertisement
BSNL ने पेश किया नया ऑफर BSNL ने पेश किया नया ऑफर

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

जियो के आने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में आई प्रतिस्पर्धा थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना बड़ी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर्स के साथ दस्तक दे रही हैं, इस बीच ये रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि BSNL ने पॉपुलर 666 प्लान को रिवाइज कर दिया है. इसे प्लान को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था. BSNL ने 666 प्लान को जून में बड़े ऑफर्स और आकर्षक बेनिफिट के साथ पेश किया था.

Advertisement

BSNL का ये प्लान पूरे भारत में वैलिड है और इस प्लान में हर दिन अनलिमिटेड कॉल के साथ 2GB डेटा दिया जाता था. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की थी लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 90 दिन कर दिया है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई हैं. हालांकि ये प्लान उन्हीं जगहों पर वैलिड रहेगी जहां BSNL ऑपरेट होता है.

इसके अलावा ग्राहकों अब BSNL के चुनिंदा प्लान्स को रिचार्ज करने पर फुल टाक टाइम मिलेगा. साउथ जोन में कंपनी 500 रुपये, 1100 रुपये, 1500 रुपये, 2000 रुपये, 2500 रुपये और 3000 रुपये के रिचार्ज पर फुल टाक टाइम दे रही है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट और वेस्ट जोन में 500 रुपये, 1100 रुपये, 1500 रुपये, 1100 रुपये और 2000 रुपये के रिचार्ज पर फुल टाक टाइम दिया जाएगा.

Advertisement

बता दें ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा 1 सितंबर 2017 से उठा पाएंगे. BSNL का 666 प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए मौजूद है. इसके अतिरिक्त BSNL के पास ग्राहकों के लिए चौका 444 और BSNL नहले पे दहला STV 395 प्लान भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement