BSNL लाया 'स्मार्ट प्लान', मिलेगा 90GB डेटा, फ्री कॉलिंग और SMS

BSNL ने एक नए स्मार्ट प्लान को लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों के फायदे मिलेंगे.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्ट प्लान की घोषणा की है. ये प्लान बीते दिनों केरल में उतारा गया है. कंपनी का ये प्लान खासतौर पर डेटा को ध्यान में रखकर उतारा गया है और BSNL द्वारा केरल के काफी हिस्सों में 4G सेवा उपलब्ध कराई जाती हैं.

BSNL के इस स्मार्ट प्लान की कीमत 234 रुपये रखी गई है. इस प्लान में 90 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेगा. हालांकि कॉलिंग के लिए मिनट्स की सीमा रहेगी. अच्छी बात ये है कि डेटा के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है. ऐसे में ग्राहक 30 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कभी भी 90GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आमतौर पर सभी कंपनियों के प्लान के साथ डेली डेटा के लिए सीमा रखी जाती है.

Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी के नए 234 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो हाई स्पीड 90GB डेटा मिलेगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये प्लान प्रमोशनल तौर पर उतारा गया है या नहीं. आमतौर पर BSNL द्वारा नए प्रीपेड प्लान्स प्रमोशनल तौर पर उतारे जाते हैं, जो कि पेश किए जाने के 90 दिनों के बाद एक्सपायर हो जाते हैं. लेकिन अगर कंपनी को किसी प्लान की डिमांड ज्यादा मिलती है, तो कंपनी उसे फिर से लॉन्च कर देती है या सीधे प्लान को ज्यादा दिनों के लिए उपलब्ध करा देती है.

डेटा के अलावा नए प्लान के दूसरे फायदों के बारे में बात करें तो इसमें रोज 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा. हाल ही में BSNL ने ढेरों प्लान्स में कॉलिंग के समय को सीमित किया था और नया प्लान भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 250 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलेंगे. इसके बाद ग्राहकों को कॉलिंग के लिए स्टैंडर्ड रेट में पेमेंट करना होगा.

Advertisement

अंत में इस प्लान के वैलिडिटी की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. ग्राहक इस प्लान को BSNL की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement