BSNL का ये प्लान अब और 90 दिनों के लिए हुआ उपलब्ध

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब 21 जनवरी, 2020 तक उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इस BSNL प्रीपेड प्लान को जुलाई में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

  • इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था प्लान
  • इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 345 दिनों की है

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब 21 जनवरी, 2020 तक उपलब्ध कराने का फैसला किया है. मरुथम नाम वाले इस BSNL प्रीपेड प्लान को जुलाई में लॉन्च किया गया था. इस प्लान को 23 अक्टूबर तक के लिए प्रमोशनल तौर पर लॉन्च किया गया था. हालांकि अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस प्रीपेड प्लान को और 90 दिनों के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

Advertisement

BSNL ने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में उपलब्ध कराया है. इस प्लान में 345 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना जैसे सर्किलों में BSNL के पास 1,149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है, जिसमें 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की ही तरह फायदे दिए जाते हैं.

BSNL वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के मुताबिक, 1,188 रुपये वाले मरुथम प्रीपेड प्लान को इस साल की शुरुआत में 90 दिनों की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था. अब इसे 21 जनवरी, 2020 तक के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑपरेटर ने इस प्लान के फायदों में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में ही उपलब्ध कराया गया है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा 1,188 रुपये वाले प्लान में होम सर्किल और नेशनल रोमिंग में किसी भी नेटवर्क पर रोज 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसमें नेशनल रोमिंग में दिल्ली और मुंबई सर्किल भी शामिल है. साथ ही इस प्लान में 5GB डेटा और 1,200 SMS भी शामिल हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 345 दिनों की है. इस प्लान का लाभ कोई भी ले सकता है.

Advertisement

चूंकि 1,188 रुपये वाला प्रीपेड प्लान केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए ही लॉन्च किया गया है. ऐसे में आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना जैसे दूसरे सर्किलो में कंपनी 1,149 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में रोज 250 वॉयस कॉलिंग मिनट, 12GB डेटा और 1,000 SMS दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement