BSNL ने जारी किया क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर, यहां जानें

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने क्रिसमस और न्यू ईयर के खास मौके पर कुछ नए ऑफर्स की घोषणा की है. टेलीकॉम कंपनी ने जानकारी दी है कि प्रमोशनल ऑफर के तहत 1,999 रुपये वाले प्लान में अब वैलिडिटी 60 दिनों तक ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

  • BSNL ने दिया क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर
  • कंपनी दो प्रीपेड प्लान में मिलेगा ज्यादा टॉक टाइम

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने क्रिसमस और न्यू ईयर के खास मौके पर कुछ नए ऑफर्स की घोषणा की है. टेलीकॉम कंपनी ने जानकारी दी है कि प्रमोशनल ऑफर के तहत 1,999 रुपये वाले प्लान में अब वैलिडिटी 60 दिनों तक ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी. ये ऑफर आज यानी 25 दिसंबर से लाइव हो गया है. साथ ही ये ऑफर अगले साल 31 जनवरी तक जारी रहेगा.

Advertisement

यानी इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी की जगह 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही BSNL द्वारा निश्चित समय के लिए चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर एडिशनल टॉक टाइम दिया जा रहा है. ये प्लान 450 रुपये और 250 रुपये वाले हैं.

BSNL के क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर के बारे में विस्तार से बात करें तो कंपनी 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 365 दिनों की जगह 425 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इस प्लान में अभी रोज 3GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जा रहा है. इस प्लान में वैलिडिटी को बढ़ाने के अलावा कंपनी ने 365 दिनों के लिए फ्री BSNL ट्यून और फ्री BSNL TV सब्सक्रिप्शन भी दिया है. आपको फिर से बता दें ये ऑफर अगले साल 31 जनवरी तक जारी है.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स में एडिशनल टॉकटाइम देना शुरू किया है. कंपनी के 450 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 500 रुपये का टॉक टाइम और 250 रुपये वाले प्लान में 275 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. ये ऑफर सीमित समय के लिए लाइव रहेगा. ये ऑफर अगले साल 2 जनवरी को खत्म हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement