BSNL का नया ऑफर, ₹27 में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS

BSNL ने 27 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को कॉल, डेटा और SMS तीनों के फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया वीकली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 27 रुपये रखी गई है. BSNL की ओर से पेश किया गया ये एंट्री लेवल प्लान 6 अगस्त 2018 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध रहेगा. BSNL के संचालन वाले सभी सर्किलों के ग्राहक इस प्लान का लाभ उठा पाएंगे.

इस नए प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS और पूरी वैलिडिटी के दौरान 1GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है और इस दौरान ग्राहकों को बिना किसी FUP के ही अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलेंगे. हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्किल के लिए ये लागू नहीं होगा.

Advertisement

वॉयस कॉलिंग के अलावा ग्राहकों को 1GB 2G/3G डेटा दिया जाएगा. क्योंकि कंपनी ने देश में अभी भी 4G सेवाएं शुरू नहीं की है. जहां तक SMS की बात है तो पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को केवल 300 SMS ही मिलेगा.

इस प्लान की तुलना अगर जियो के 52 रुपये वाले वीकली प्लान से करें तो जियो कुल 1.05GB 4G डेटा ग्राहकों को देता है. यानी प्रतिदिन 150MB डेटा ग्राहकों के हिस्से में आता है. साथ ही इसमें पूरे देश में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. इसमें सात दिनों के लिए मात्र 70SMS ही मुकेश अंबानी की कंपनी द्वारा दिया जाता है.

यानी अगर जियो के प्लान की बात करें तो BSNL कीमत और फायदे दोनों मामले में जियो से आगे है लेकिन BSNL दिल्ली और मुंबई में वॉयस कॉलिंग के फायदे नहीं दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement