BlackBerry का तीसरा और संभवतः आखिरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK 60 लॉन्च

ब्लैकबेरी का तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK 60 पेश कर दिया गया है. इसके फीचर्स अच्छे हैं और सॉफ्टवेयर में ब्लैकबेरी की सिक्योरिटी भी दी गई है. जानिए और क्या है खास.

Advertisement
DTEK60 DTEK60

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

ब्लैकबेरी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने का ऐलान कर दिया है ये तो आपको पता होगा. लेकिन कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन DTEK60 लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा. क्या यह ब्लैकबेरी का अबतक का बेहतरीन स्मार्टफोन है? जो भी हो इतना तो साफ है कि यह कंपनी का आखिरी स्मार्टफोन है. कम से कम पिलहाल के लिए. आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Advertisement

इससे पहले कंपनी DTEK 50 लॉन्च किया था, हालाकिं यह स्मार्टफोन चीनी कंपनी TCL के बने हुए हैं लेकिन इसमें ब्लैकबेरी की ब्रांडिंग है और जाहिर है इसके खास सॉफ्टवेयर भी इसमें दिए गए हैं.

5.5 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा इसमें लगाया गया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 है जो फिलहाल काफी फास्ट माना जाता है. इसकी मेटल की है और डुअल ग्लास फिनिश दिया गया है. देखने में यह DTEK50 से बेहतर लगता है.

इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हाई रेज कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें 21 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,000mAh की है. इसमें यूएसबी टाइप सो पोर्ट दिया गया है.

Advertisement

इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बना कंपनी का सबसे सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और आने वाले दिनों में इसमें एंड्रॉयड नूगट भी दिया जाएगा. इसके अलावा ब्लैकबेरी के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी ब्लैकबेरी हब और कैलेंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसकी कीमत 499 डॉलर रखी गई है और इसे फिलहाल चुनिंदा देशों में बेचा जाएगा जिनमें भारत नहीं है. आने वाले दिनों में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement