Asus का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें

भारत में Asus ZenFone Max M2 स्मार्टफोन की कीमत घट गई है. अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Asus ZenFone Max M2 Asus ZenFone Max M2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

Asus ZenFone Max M2 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ग्राहक 3GB और 4GB दोनों ही रैम वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती का फायदा उठा सकेंगे. इस फोन को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसकी कीमतों में कई बार कटौती की गई है. इस बार फिर कीमतों में कटौती कर इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. नई कीमत में इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है.

Advertisement

नई कीमतों की बात करें तो Asus ZenFone Max M2 के 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 7,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9,499 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आखिरी बार मार्च के महीने में इनकी कीमत में कटौती की गई थी और इनकी कीमत क्रमश: 8,499 रुपये और 10,499 रुपये हो गई थी. याद के तौर पर बता दें इन्हें क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए नो-कॉस्ट EMI, 7,350 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.

Advertisement

Asus ZenFone Max M2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम नैनो सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें 6.26-इंच की स्क्रीन मिलती है. इस स्मार्टफोन में 3GB या 4GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे मौजूद हैं. रियर कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement