फ्लिप कैमरे वाले Asus 6z की भारत में लॉन्चिंग आज, यहां जानें तमाम बातें

Asus 6Z को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. यहां जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Advertisement
Asus 6z Asus 6z

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

Asus 6Z यानी ZenFone 6 की भारत में आज लॉन्चिंग है. आज इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें फ्लिप कैमरा दिया गया है, जिससे इसके रियर कैमरे को ही सेल्फी कैमरे के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर भी दिया गया है.

Advertisement

Asus 6Z के लिए लाइव इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Asus इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट्स- फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर की जाएगी. साथ ही इवेंट को फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकेगा. इवेंट के दौरान स्मार्टफोन के भारतीय कीमत का खुलासा किया जाएगा. यूरोपियन कीमत की बात करें तो 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए EUR 499 (लगभग 39,000 रुपये), 6GB+ 128GB वेरिएंट के लिए EUR 559 (लगभग 43,600 रुपये) और टॉप 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए कीमत EUR 599 (लगभग 46,700 रुपये) रखी गई है.

Asus 6Z के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android Pie बेस्ड Zen UI 6 पर चलता है. इसमें Adreno 640 GPU और 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, डुअल LED फ्लैश और 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है. साथ ही इसमें डुअल स्पीकर्स भी मौजूद हैं. यहां 3.5mm ऑडियो जैक भी ग्राहकों को मिलेगा. Asus 6Z की स्टोरेज 256GB (UFS 2.1) की है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए यहां USB Type-C, NFC, Wi-Fi 802.11ac (Wi-Fi 5), ब्लूटूथ 5.0 और GPS का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement