iPhone 7 में मिलेंगे डुअल सिम सपोर्ट और 256GB मेमोरी ऑप्शन : रिपोर्ट

हमेशा की तरह इस बार भी नए iPhone लॉन्च से पहले कई रिपोर्ट्स का दौर शुरू हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 7 में डुअल सिम होगा, जो काफी चौंकाने वाला है.

Advertisement
iPhone 7 की कथित लीक्ड इमेज iPhone 7 की कथित लीक्ड इमेज

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

iPhone 7 लॉन्च होने में कुछ महीने बचे हैं और अफवाहों के बाजार गर्म होने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले आईफोन में डुअल सिम स्लॉट के साथ 3.5mm जैक होगा. इससे पहले लगातार यह खबर आ रही थी कि iPhone 7 में 3.5mm जैक नहीं होगा, और इसके साथ वायरलेस इयरफोन मिलेंगे.

ताजा लीक चीन के रॉक फिक्स रिपेयर सेंटर से आई है. इसने कथित iPhone 7 की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिससे इसमें दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. इस इमेज में 4.7 इंच का आईफोन दिख रहा है, इसमें दिए गए लाइटिंग केबल को देखकर कहा जा रहा है कि इसमें 3.5mm जैक होगा.

Advertisement

इसमें दी गई दूसरी इमेज के मुताबिक इसमें दो सिम स्लॉट हैं और इसमें सैन्डिस्क का 256GB इंटरनल मेमोरी ऑप्शन भी दिख रहा है. यह खबर पहले से है कि इस बार एप्पल 16GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट वाले आईफोन नहीं लॉन्च करेगा.

 

 

खबरों की मानें तो एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे दे सकता है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है जिसे KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट 'मिंग शी को' ने जारी किया है. दिलचस्प बाद यह है कि इन्हें दुनिया में एप्पल का सबसे सटीक विश्लेषक माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement