iPhone 7 में नहीं होगा कुछ नया, ये फीचर्स आप पहले ही कर चुके हैं यूज!

नए आईफोन लॉन्च होने में अब चंद घंटे की बचे हैं और दुनिया भर के एप्पल फैंस इसके लिए टकटकी लगाए हैं, लेकिन क्या नए आईफोन में सिर्फ नई टेक्नलॉलोजी ही होगी ? ऐसा नहीं है, जानिए क्यों.

Advertisement
आईफोन की कथित लीक्ड फोटो आईफोन की कथित लीक्ड फोटो

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

पुरानी टेक्नॉलोजी के साथ नया आईफोन? सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी तक नए आईफोन से जुड़े जितने भी लीक हुए हैं उसमें कुछ चीजों के अलावा ज्यादातर चीजें पुरानी हैं.

हम आपको एक एक कर के उन लीक्स के बारे में बताते हैं. इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे ये टेक्नलॉलोजी पुरानी हो चुकी हैं.

Advertisement

डुअल कैमरा: जब से लीक रिपोर्ट्स सामने आनी शुरू हुई है तब से एक चीज आम है. वो है इसका डुअल कैमरा फीचर.

इसलिए है यह पुराना: फिलहाल बाजार में कई स्मार्टफोन्स हैं जिसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें कुछ हाई एंड हैं तो कुछ बजट भी हैं. हालांकि आईफोन के कैमरा क्वालिटी बेहतर होगी, लेकिन टेक्नॉलोजी तो पुरानी ही है. हाल ही में हुआवे P9 आया है जिसमें LEICA सर्टिफाइड डुअल कैमरा लेंस लगा है.

वायरलेस इयरफोन: अभी तक के लीक रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो वायरलेस इयरफोन अगले आईफोन की दूसरी सबसे बड़ी खासियत बताई जा रही है.

इसलिए है पुरानी टेक्नॉलोजी: एप्पल बिना इयरफोन जैक के स्मार्टफोन लाने वाली पहली कंपनी नहीं होगी. इससे पहले LeEco ने अपने फ्लैगशिप LeEco Max 2 में यह फीचर दिया है. LeEco Max 2 में भी 3.5mm इयरफोन जैक नहीं दिया गया है.

Advertisement

वॉटर रेजिस्टेंट: रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार iPhone वॉटर प्रूफ होगा.

इसलिए यह पुराना: बाजार में अब वॉटर और डस्ट प्रूफ स्मार्टफोन्स की भरमार है. खास बात यह है कि इसमें 10 हजार रुपये तक वाले डिवाइस भी शामिल हैं.

NFC और ज्यादा स्टोरेज: इस बार iPhone 16GB वैरिएंट के साथ नहीं आएगा साथ ही इसमें सबसे ज्यादा 128GB और 256GB के वैरिएंट्स होंगे.

इसलिए है पुराना: स्मार्टफोन बाजार में 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट मौजूद हैं तो यह भी नया नहीं है. अब बात NFC की, तो यह फीचर दो डिवाइस की कनेक्टिविटी के लिए होता है ब्लूटूथ से मिलता जुलता है. बाजार में NFC वाले स्मार्टफोन भरे पड़ें हैं, खुद अंदाजा लगा लीजिए यह नया है या पुराना.

बताए गए सभी स्पेसिफिकेशन लीक्ड रिपोर्ट पर आधारित हैं और नए आईफोन में इसके अलावा भी कई पुराने फीचर्स आएंगे जिनके बारे में हम आपको लॉन्च के बाद बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement