iPhone 14 Pro का रेंडर आया सामने, डिजाइन में होंगे कई बड़े बदलाव, मिलेगा सैटेलाइट फीचर

iPhone 14 Pro Render: Apple के अपकिंग आईफोन यानी iPhone 14 Pro का नया रेंडर सामने आया है. इस फोन में नया डिजाइन देखने को मिलेगा. कंपनी डिस्प्ले में बड़ा बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
iPhone 13 Pro Max iPhone 13 Pro Max

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • iPhone 14 Pro का नया रेंडर आया सामने
  • मिल सकता है डुअल पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले
  • नए कलर में लॉन्च हो सकता है आईफोन

Apple की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज यानी iPhone 14 सीरीज इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. इसे लेकर पिछले साल के अंत से ही तरह-तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं. कई रिपोर्ट्स में आईफोन के डिजाइन में बड़े बदलाव की बात कही गई है. iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में कंपनी नॉच डिस्प्ले के बजाय पंच होल कटआउट वाला डिजाइन दे सकती है.

Advertisement

पंच होल डिस्प्ले डिजाइन को लेकर भी अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 Pro में सिंगल पंच होल डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि कुछ में डुअल पंच होल वाले डिस्प्ले की बात कही गई है. अब iPhone 14 Pro का एक नया रेंडर सामने आया है. 

नए कलर और डिजाइन के साथ आएगा iPhone 14 Pro

Pigtou पर एक कॉन्सेप्ट शेयर किया गया है, जो iPhone 14 Pro का है. इसमें डुअल पंच होल वाला डिस्प्ले डिजाइन दिखाया गया है. रेंडर की मानें तो फोन में नॉच लेस डिस्प्ले मिलेगा, जो डुअल पंच होल कटआउट के साथ आएगा. हालांकि, शेयर किए गए रेंडर में पंच होल कटआउट का डिजाइन बहुत अजीब है. इसमें एक Pill-शेप्ड कटआउट और दूसरा होल पंच कटआउट दिया गया है. 

रेंडर में यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह दोनों कटआउट किस लिए होंगे, लेकिन देखने में यह बहुत अजीब लगते हैं. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो Pill-शेप्ड कटआउट फेस आईडी से जुड़े सेंसर के लिए दिया गया है, जबकि होल-पंच कटआउट में फ्रंट कैमरा लगा होगा. वहीं iPhone 14 Pro का नया कलर भी रेंडर में देखने को मिला है. इस वेरिएंट का नाम तो नहीं पता है, लेकिन यह गोल्डेन कलर का है. हालांकि, यह आईफोन 13 प्रो के गोल्ड कलर वेरिएंट से अलग है. 

Advertisement
फोटो क्रेडिट- Pigtou

रियर साइड की बात करें तो इसमें ऐपल का लोगो मिलेगा. इसके साथ आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो iPhone 13 Pro स्टाइल में ही प्लेस्ड है. फोन में पतली बेजल दिख रही है. पावर बटन दाईं और अलर्ट स्लाइडर व वॉल्यूम रॉकर्स बाईं ओर दिए गए हैं. नीचें की ओर लाइटनिंग पोर्ट, एक माइक्रो फोन और एक स्पीकर ग्रील दिया गया है. 

मिलेगा सैटेलाइट कॉलिंग का फीचर?

फोन के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है. हैंडसेट 8GB RAM और 48MP का कैमरा के साथ आएगा. इसमें सैटेलाइट फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिसकी मदद से यूजर्स इमरजेंसी में बिना नेटवर्क के भी कॉल और एसएमएस कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए स्मार्टफोन लो-ऑर्बिट अर्थ सैटेलाइट्स की मदद लेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement