सर्विस से नाराज इस शख्स ने तोड़े कई iPhone और MacBook

एप्पल स्टोर में घुसकर इस शख्स ने काफी शालीनता से 10 से ज्यादा आईफोन और मैकबुक तोड़ दिया. जानिए क्यों किया ऐसा..

Advertisement
गुस्साए कस्टमर ने तोड़े कई आईफोन गुस्साए कस्टमर ने तोड़े कई आईफोन

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

किसी भी गैजेट्स की आफ्टर सेल सर्विस हर यूजर के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. लेकिन ज्यादातर कंपनियां इसमें फेल होती हैं. कभी समय पर आपको रिप्लेसमेंट नहीं मिलती तो कभी पार्ट्स ने होने पर महीनों का इंतजार करने को कहा जाता है. कभी कभी तो गैजेट की कीमत के बराबर उसे बनाने में पैसे लग जाते हैं.

दुनिया भर में एप्पल को बेहतर आफ्टर सेल सर्विस के लिए माना जाता है. लेकिन आज कंपनी के लिए बुरा दिन था. एक गुस्साए हुए कस्टमर ने एप्पल स्टोर में घुसकर कई आईफोन और मैकबुक तोड़ दिए. फ्रांस के कुछ वेब पोर्टल ने वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उस शख्स ने कैसे एक एक करके आईफोन और मैकबुक तोड़ डाला.

Advertisement

यह मामाल फ्रांस का है वहां के रहने वाले डिजोन पिछले दिनों से एप्पल के कस्टमर सर्विस से काफी परेशान थे. इसके बाद वो फ्रांस के एप्पल स्टोर में बड़े आराम से घुसे और वहां के स्टाफ के सामने मेटल के एक बॉल से एक एक करके लगभग 10 आईफोन तोड़ दिए. इसके अलावा उन्होंने जाते जाते एक मैकबुक एयर भी तोड़ दिया.

फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कस्टमर कुछ दिनों से अपने कंज्यूमर राइट के तहत कंपनी से रिफंड की मांग कर रहा था. लेकिन कंपनी के रवैये से वो काफी नाराज था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे स्टोर के बाहर कंपनी के गार्ड्स ने कुछ समय तक पकड़ कर रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement