OnePlus 7 रिटेलर की वेबसाइट पर दर्ज, क्या है सच?

OnePlus 7 के बारे में रिपोर्ट्स लगातार आ रही हैं, लेकिन कुछ भी ऑफिशियल नहीं है सिवाए इसके कि इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट होगा. एक रिटेलर ने शायद फर्जी जानकारी शेयर कर दी है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

OnePlus 7 के लॉन्च की अब तक कोई ऑफिशियल खबर नहीं है, लेकिन एक रिटेलर ने अपनी वेबसाइट पर OnePlus 7 बेचने का दावा किया है. Giztop की वेबसाइट पर एक कथित OnePlus 7 की तस्वीर पोस्ट की गई है और इसकी डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं दिख रहा है.

अपलोड की गई तस्वीर का डिजाइन पहले के लीक रेंडर से मिलता जुलता है और इसमें भी पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. हालांकि पिछले लीक में वॉल्यूम रॉकर लेफ्ट में था, लेकिन इसमें राइट में वॉल्यूम रॉकर की है और अलर्ट स्लाइडर भी है.

Advertisement

रिटेलर ने जो स्पेसिफिकेशन्स अपनी वेबसाइट पर दर्ज की हैं वो इस प्रकार हैं :

इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रॉसेसर के साथ 12GB रैम है. सॉफ्टवेयर फ्रंट पर इसमें Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की है और ये AMOLED है. बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 20 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट में यह भी लिखा गया है कि इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. अगर पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है तो वॉटर ड्रॉप नॉच का कोई सेंस नहीं बनता. क्योंकि नॉच में फ्रंट कैमरा होता है. इसलिए ये फेक लगता है.

Advertisement

दिलचस्प ये है कि Giztop नाम के इस रिटेलर ने कथित OnePlus 7 को अपनी वेबसाइट पर कीमत के साथ लगया है. यहां इसकी कीमत 569 डॉलर (लगभग 40,000 रुपये) है. हालांकि इसमें जो भी स्पेसिफिकेशन्स दिख रहे हैं वो रिपोर्ट्स के आधार पर भी हो सकते हैं. चूंकि ये फ्लैगशिप फोन है और ये स्पेसिफिकेशन्स होने तय हैं. हाल ही में ओपो और वीवो ने पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और डिजाइन इससे ही मिलता जुलता दिखाया गया है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान वन प्लस ने OnePlus का नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप शोकेस किया. दरअसल कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप में 5G देना चाहती है और बार्सिलोना में इसका डेमोंस्ट्रेशन दिया गया कि 5G से क्या अचीव किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement