Jio का वैलेंटाइंस डे मैसेज, एयरटेल और आईडिया ने भी दिया जवाब

रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच ट्विटर पर वेलेंटाइन के मौके पर विश का दौर चल रहा है. पहले रिलायंस जियो और अब एयरटेल और आईडिया ने ट्वीट करके जियो को जवाब दिया है.

Advertisement
एयरटेल एयरटेल

मुन्ज़िर अहमद

  • ,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

गंभीर प्रतिद्विंदिता का कैसे मजाक बनाया जाता है इसका उदाहरण मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर देखने को मिला. रिलायंस जियो ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी प्रतिद्विंदि टेलीकॉम कंपनियों- एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को टैग करके वेलेंटाइन डे विश किया.

इस ट्वीट के बाद भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने इसका जवाब दिया. इसके अलावा आईडिया ने इस ट्वीट का अगल अंदाज में जवाब दिया है. इस ट्वीट में एयरटेल की तरफ से रिलायंस जियो को लिखा गया है, ‘सेम फील, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’. इस ट्वीट में एयरटेल ने वोडाफोन और आईडिया को भी टैग किया है. गौरतलब है कि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है एयरटेल की पंचलाइन है जिसे कंपनी अपने विज्ञापनों में यूज करती है.

Advertisement

आईडिया ने भी रिलायंस जियो के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'जान कर खुशी हुई की हवाओं में प्यार है'

सबसे पहले दिन 10 बजे रिलायंस जियो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वैलेंटाइन डे वाला ट्वीट किया गया और अभी तक लगभग 3.6 हजार Retweet किए जा चुके हैं. इसको लगभग 4.5 हजार लोगों ने लाइक भी किया है.

गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर जियो के खिलाफ टेलीकॉम रेगुलेटर से शिकायत की थी. Jio ने आते ही फ्री ऑफर देकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बटोर लिए हैं. ऐसे में दुसरी कंपनियों को अपनी कस्टमर्स भी गवांने पड़ रहे हैं.

इससे पहले भी जब महानायक अमिताभ बच्चन ने वोडाफोन SMS सर्विस के संबंध में कुछ ट्विट किया था तब भी Jio ने मौके को भुनाते हुए ट्विट कर अमिताभ बच्चन को जियो का सिम ऑफर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement