Ookla, TRAI के बाद अब CLSA ने रिलायंस जियो की 4G स्पीड को कम बताया

रिसर्च एजेंसी CLSA की नई रिपोर्ट आई है जिसने यह साफ किया है कि 17 सर्कल में सितंबर-ऑक्टूबर के दौरान रिलायंस जियो की 4G स्पीड एयरटेल के मुकाबले आधी है. CLSA की यह रिपोर्ट TRAI के MySpeed test डेटा पर आधारित है.

Advertisement
रिलायंस जियो की स्पीड में गिरावट रिलायंस जियो की स्पीड में गिरावट

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

रिलायंस जियो के 4G डेटा स्पीड को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं. इनके मुताबिक स्पीड में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पहले स्पीड टेस्ट वेबसाइट स्पीड टेस्ट की पेरेंट कंपनी Ookla ने ग्राफ के जरिए इसकी स्पीड कम होने की जानकारी दी. इसके बाद भारत सरकार की एजेंसी TRAI के स्पीड टेस्ट पोर्टल ने भी रिलायंस जियो को 4G स्पीड के मामले में सबसे नीचले पायदान पर रखा.

Advertisement

रिसर्च एजेंसी CLSA की नई रिपोर्ट आई है जिसने यह साफ किया है कि 17 सर्कल में सितंबर-ऑक्टूबर के दौरान रिलायंस जियो की 4G स्पीड एयरटेल के मुकाबले आधी है. CLSA की यह रिपोर्ट TRAI के MySpeed test डेटा पर आधारित है. इस डेटा को 2.5 मिलियन सैंपल से इकठ्ठा किया गया है.

इकोनॉमिक टाइम्स के ETTelecom कि एक रिपोर्ट में इस रिसर्च का हवाला देते हुए बताया गया है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान जियो की स्पीड में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर में इसकी स्पीड 7.2mbps थी जबकि अक्टूबर में 6mbps हो गई. गौरतलब है कि एयरटेल 4जी में 11mbps की एवरेज स्पीड मिलती है. हालांकि आईडिया और वोडाफोन का एवरेज 7mbps का है जो रिलायंस जियो से ज्यादा है.

CLSA की रिपोर्ट में कहा गया है, 'अक्टूबर में भारती एयरटेल ने अपनी 4G सर्विस को 19 से बढ़ा कर 22 मार्केट में लॉन्च किया. डेटा स्पीड के मामले में रिलायंस जियो 17 सर्कल में रिलायंस जियो की स्पीड में गिरवाट दर्ज की गई है और वहां 6mbps की एवरेज स्पीड ही मिली जो लगभग आईडिया और वोडाफोन के बराबर है'

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एयरटेल और आईडिया ने 4G स्पीड को बेहतर किया है, जबकि रिलायंस जियो और वोडाफोन के परफॉर्मेंस में कमी देखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement