नमोटेल अच्छे दिन के बाद नई कंपनी ने किया सस्ते स्मार्टफोन का दावा

501 रुपये में अगर आपको 4G LTE, फिंगरप्रिंट स्कैनर, एचडी स्क्रीन और 16GB इंटरनल मेमोरी वाला स्मार्टफोन मिले तो आपको हैरानी होगी. जानिए हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.

Advertisement
ChampOne C1 ChampOne C1

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

रिंगिंग बेल्स Freedom 251 के कथित फर्जीवाड़े के बाद Docross ने 888 रुपये का स्मार्टफोन लाने का दावा किया. इसके बाद नंबर आया नमोटेल अच्छे दिन का, इस कंपनी ने दावा किया था कि 99 रुपये में स्मार्टफोन बेचेगी.

अब ऐसे ही दावे के साथ एक और कंपनी आपके सामने है. इसका नाम है ChampOne और इसके सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 501 रुपये होगी. इसके स्पेसिफिकेशन बजट स्मार्टफोन से भी बेहतर होंगे. कंपनी की वेबसाइट पर इसका लोगो पुराने माइक्रोमैक्स की लोगो की तरह ही दिखता है.

Advertisement

यहां एक और दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है लेकिन इसे कंपनी 501 रुपये में बेच रही है.

वेबसाइट के मुताबिक यह फ्लैश सेल के जरिए मिलेगा और फोन मिलने पर ही आपको पैसे देने होंगे.

इसके अलावा फिलहाल वेबसाइट पर लिखा है कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से 24 घंटों के लिए सेवा बाधित है. अगला फ्लैश सेल 2 सितंबर को लगेगा और वो ही लोग इसे खरीद सकेंगे जिन्होंने इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराया है.

कंपनी की वेबसाइट पर ChampOne C1 दर्ज किया गया है. वेबसाइट के मुताबिक इस 5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में MediaTek 6735 क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है और इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा इसकी बैट्री 2,500mAh की है और चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें क्विक चार्जिंग फीचर्स भी होगा जो महंगे फोन में ही मिलता है.

हैरानी की बात यह है कि 501 रुपये की कीमत वाला यह कथित स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. इसके अलावा यह 4G LTE भी सपोर्ट करता है. कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि ऐसे फीचर्स आमतौर पर 7 हजार रुपये से ज्यादा वाले स्मार्टफोन में ही मिलते हैं.

कंपनी के दावे में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना साफ है कि फ्रीडम 251 की तरह ही यह भी लोगों के हाथ इतनी आसानी से नहीं आने वाला, या यों कहें कि कभी हाथ न आने वाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement