iPhone7 Plus में 3GB रैम और iPhone7 में 2GB रैम

क्या आपको याद है कि एप्पल के इवेंट में कंपनी आईफोन में दिए हुए रैम का जिक्र हो ?नहीं होगा, क्योंकि कंपनी रैम के बारे में नहीं बताती. हम बताते हैं कि नए आईफोन रैम कितने हैं.

Advertisement
iPhone7,iPhone7 Plus iPhone7,iPhone7 Plus

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

एप्पल ने iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च कर दिया है. हालांकि इसके फैंस पिछले बार जैसे खुश नहीं हैं, क्योंकि कंपनी ने इस बार कुछ नया नहीं किया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने इसके रैम के बारे में नहीं बताया है. दूसरी कंपनी रैम को ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर पेश करती हैं.

हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी इसके रैम का पता लगा लिया गया है. आने वाले दिनों में इसका टियर डाउन रीव्यू भी होगा जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आएंगी.

Advertisement

बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच और चीन की टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना के मुताबिक नए iPhone 7 Plus में 3GB रैम दिया गया है. हालांकि दूसरे एंड्रॉयड हाई एंड स्मार्टफोन में दिए गए 6GB रैम के मुकाबले ये काफी कम हैं. यह भी सच ही कि iPhone की स्पीड रैम पर डिपेंड नहीं करता.

अगर लिस्ट की गई जानकारी सही हुई तो iPhone 7 Plus एप्पल का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 3GB रैम दिया गया है. हालाकिं बेंचमार्क वेबसाइट के मुताबिक iPhone7 में 2GB ही रैम है. आपको बता दें कि iPhone 6S में भी 2GB रैम ही दिया गया है. इसके अलावा इस बार कंपनी ने 16GB वैरिएंट वाला आईफोन लॉन्च नहीं किया है अब किसी भी वैरिएंट की शुरुआत 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement