Jio Effect: अब 1,500 रुपये में मिलेगा 4G हैंडसेट

Reliance Jio के आने के बाद भारतीय बाजार में 4G स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है. इसलिए कंपनियां भी अब सस्ते 4G हैंडसेट ला रही हैं. अभी हाल ही में भारतीय कंपनी लावा ने 3,333 रुपये में एक 4G फीचर फोन लॉन्च किया है.

Advertisement
Representational Image (Reuters) Representational Image (Reuters)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

रिलायंस जियो ने अभी भी 2,000 रुपये तक के 4G हैंडसेट का ऐलान नहीं किया है. सिर्फ रिपोर्ट्स आ रही हैं. लेकिन चीन की प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी स्प्रेडट्रम ने कहा है कि वो सिर्फ 1,500 रुपये के 4G हैंडसेट लॉन्च करेगी.

स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के इंडिया हेड नीरज शर्मा ने ET से कहा है, ‘हम ऐसी टेक्नॉलॉजी पर काम कर रहे हैं जिसके तहत बाजार में 1,500 रुपये तक के 4G फीचर फोन आएंगे. हमने इसके लिए अपने पार्टनर्स के साथ कॉन्सेप्ट प्रोमोशन शुरू कर दिया है’

Advertisement

Reliance Jio के आने के बाद भारतीय बाजार में 4G स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है. इसलिए कंपनियां भी अब सस्ते 4G हैंडसेट ला रही हैं. अभी हाल ही में भारतीय कंपनी लावा ने 3,333 रुपये में एक 4G फीचर फोन लॉन्च किया है. लावा का दावा है कि यह भारत का पहला 4G फीचर फोन है. इसके अलावा माइक्रोमैक्स के भी 4G स्मार्टफोन 3,000 रुपये से शुरू होते हैं. इसके अलावा Lyf के भी सस्ते 4G स्मार्टफोन बाजार में हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो अपने रीटेल ब्रांड के तहत भी 1,500 रुपये के 4G हैंडसेट लाना चाहता है. जिस कंपनी ने 1500 रुपये के 4G हैंडसेट लाने की बात की है वो ही कंपनी रिलायंस जियो के LYF के कुछ स्मार्टफोन में प्रोसेसर देती है.

यह भी संभव है कि स्प्रेट्रम ने जिस पार्टनर्स की बात कही है वो रिलायंस जियो है. और आने वाले समय में Spreadtrum प्रोसेसर से साथ Jio 1,500 रुपये में LYF ब्रांड के तहत 4G हैंडसेट लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement