Advertisement

मोबाइल

Xiaomi ने भारत में महंगे किए Redmi के दो स्मार्टफोन्स, कंपनी लगातार बढ़ा रही है फोन की कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi फिर से अपने स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है. Xiaomi के Redmi ब्रांड के दो स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है. इससे पहले भी Xiaomi के स्मार्टफोन्स की कीमत में इजाफा हुआ था. 
 

  • 2/6

इस बार Redmi 9 Power और Redmi 9A की कीमत को बढ़ाया गया है. इस स्मार्टफोन्स की कीमत को 500 रुपये तक बढ़ाया गया है. इन दोनों हैंडसेट्स के सभी वेरिएंट्स की कीमत नहीं बढ़ी है. Redmi 9 Power और Redmi 9A के एक-एक वेरिएंट को महंगा किया गया है.  
 

  • 3/6

Canalys के अनुसार Xiaomi दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. Xiaomi का Redmi सीरीज Mi सीरीज के मुकाबले अफोर्डेबल है. इसमें सबसे महंगे Redmi सीरीज की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. नई कीमत Xiaomi India की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है. 

Advertisement
  • 4/6

इसके अलावा नई कीमत ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदने पर भी लागू होती है. Xiaomi Redmi 9 Power के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये बढ़ाया गया है. इसकी कीमत अब 12,999 रुपये से बढ़ कर 13,499 रुपये हो गई है. 

  • 5/6

Xiaomi Redmi 9A के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे अब 7,799 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी कीमत 300 रुपये बढ़ाई गई है. Xiaomi Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. 

  • 6/6

Xiaomi Redmi 9A में 6.53-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. ये 5000mAh बैटरी के साथ आता है. इसके बैक पर सिंगल कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement