ई-कॉमर्स साइट पर अभी सेल चल रही है. इसमें कई स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसमें अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां पर आपको 10,000 रुपये के अंदर मिलने वाले टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Poco C31
Poco C31 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है.
Realme C25Y
Realme C25Y में 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है. इस फोन में UNISOC T610 प्रोसेसर 4GB रैम के साथ दिया गया है. ये फोन 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.
Redmi 9 Activ
Redmi 9 Activ में 6.53-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर 6GB तक के रैम के साथ दिया गया है. ये Android 11 OS पर चलता है. इसमें 13-मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme Narzo 50i
Realme Narzo 50i में 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन Unisoc 9863 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI Go Edition पर चलता है.
इसके रियर में सिंगल 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.