Realme भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स X7 5G और X7 Pro 5G को 4 फरवरी को लॉन्च करने वाला है. फिलहाल लॉन्च से पहले कंपनी ने दोनों फोन्स के मेजर स्पेसिफिकेशन्स कोअपनी वेबसाइट पर बता दिया है.
सामने आई जानकारी से ऐसा लग रहा है कि Realme X7 5G इसी महीने चीन में लॉन्च हुए Realme V15 जैसा ही होगा. वहीं, चीन में पिछले साल सितंबर में Realme X7 Pro 5G को इसी नाम से उतारा गया था.
Realme X7 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में 4 फरवरी को 12:30pm (IST) से की जाएगी. इन दोनों फोन्स का टीजर फ्लिपकार्ट पर भी जारी किया गया है. कीमत की बात करें तो Realme V15 को CNY 1,399 (लगभग 15,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अगर X7 रिब्रांडेड V15 निकलता है तो इसी के आसपास वाली कीमत भारत में भी देखने को मिल सकती है.
वहीं, Realme X7 Pro 5G को चीन में CNY 2,199 (लगभग 24,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था. ऐसे में इसकी कीमत भी इसी के आसपास भारत में रखी जा सकती है.
Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले मिलेगा. यहां MediaTek Dimensity 800U प्रोसर दिया जाएगा. ये फोन 64MP प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी और 50W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ये फोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इस फोन में 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा.