Advertisement

मोबाइल

90Hz डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ Realme Narzo 30 5G लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • 1/6

Realme Narzo 30 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग बुधवार को की गई. हाल ही में इसके 4G मॉडल को मलेशिया में लॉन्च किया गया था. CEO माधव सेठ ने हाल ही में कंफर्म किया था कि Narzo 30 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा.

  • 2/6

नए फोन को Realme 8 5G का ही रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. ऐसे में चूंकि Realme 8 5G पहले से ही भारत में उपलब्ध है, देश में लॉन्च होने वाले Narzo 30 5G वेरिएंट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

  • 3/6

Realme Narzo 30 5G के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 219 (लगभग 19,400 रुपये) रखी गई है. इसे रेसिंग ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Advertisement
  • 4/6

Realme Narzo 30 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोससर मौजूद है.

  • 5/6

Realme Narzo 30 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP टर्शरी कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.

  • 6/6

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है. साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement