Realme ने आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने ढेरों नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने नए Realme 7i स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 90Hz डिस्प्ले, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Realme 7i के 4+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी सेल रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी. सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर मिडनाइट से होगी. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान SBI कार्ड होल्डर्स इस पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी ले सकेंगे.
Realme 7i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. इसमें 4GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP के दो और सेंसर्स दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.
इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 7 Pro का एक स्पेशल सन किस्ड लेदर एडिशन भी लॉन्च किया है. इसके 6+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.
इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर मिडनाइट से शुरू होगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. SBI कार्ड होल्डर्स को इस पर भी 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.