Xiaomi सब ब्रांड POCO ने भारत में नया स्मार्टफ़ोन POCO X3 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. दो कलर ऑप्शन्स - ब्लू और ग्रे हैं.
POCO X3 के बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 16,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. इसकी क़ीमत 18,499 रुपये है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है और इसकी क़ीमत 19,999 रुपये है.
POCO X3 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. आपको बता दें कि POCO X2 भारत में इसी साल फ़रवरी में लॉन्च किया गया था.
POCO X3 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
POCO X3 में 6.67 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट का सपोर्ट है. टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 दिया गया है.
POCO X3 में Qualcomm Snapdragon 732G दिया गया है और इसके सथ Adreno 618GPU है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है और स्टोरेज में UFS 2.1. है.
POCO X3 में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का है. जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
POCO X3 की बैटरी 6,000 mAh की है और इसमें यूएसबी टाइप सी दिया गया है. फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें हेडफ़ोन जैक सहित वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं.
POCO X3 में Android 10 बेस्ड MIUI 12 दिया गया है. फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरफ्रिंट स्कैनर है और कंपनी ने दावा किया है कि ये IP53 रेटिंग वाला है. जो इसे कुछ हद तक वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है.