Advertisement

मोबाइल

65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OPPO Reno 5 Pro भारत में लॉन्च, वीडियोग्राफी के लिए खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/6

Oppo Reno Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इसमें 3D कर्व्ड स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले, 65W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर मौजूद है. ये 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन में वीडियोग्राफी के लिए भी काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं.

  • 2/6

OPPO Reno 5 Pro की कीमत सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 35,990 रुपये रखी गई है. इसे एस्ट्रल ब्लू और स्टारी ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री देश में फ्लिपकार्ट से 22 जनवरी से शुरू होगी.

  • 3/6

OPPO Reno 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080 x 2,400p रिजॉल्यूशन के साथ 6.55-इंच FHD+ OLED 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन दी गई है. इसमें 12GB LPDDR4x रैम और  256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
  • 4/6

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 कस्टम स्किन पर चलता है. इसकी बैटरी 4,350mAh की है और इसमें 65W SuperVOOC 2.0 सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस चार्जिंग सपोर्ट के साथ महज 30 मिनट में ही फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. साथ ही 5 मिनट की चार्जिंग के बाद फोन में 4 घंटे तक वीडियो भी देखा जा सकता है.

  • 5/6

यहां सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

 

  • 6/6

इस हैंडसेट की खास बात ये है कि इसमें AI हाइलाइट वीडियो फीचर दिया गया है. ये लाइटनिंग कंडीशन्स  को डिटेक्ट करता है और रियल टाइम में ऑटौमैटिकली वीडियो की क्लैरिटी को इंप्रूव कर देता है. ये फीचर फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरों के लिए दिया गया है. इस फोन में डुअल-व्यू वीडियो फीचर भी मौजूद है. इससे यूजर्स फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ एक साथ वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement