अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स को लेकर आपकी दिलचस्पी बनी रहती है तो आपको बता दें आने वाले हफ्तों में कई बड़ी कंपनियों के फोन्स बाजार में दस्तक देने वाले हैं. OnePlus 9 सीरीज 23 मार्च को भारत में लॉन्च होगी. तो वहीं OnePlus 8 सीरीज को 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसी तरह Vivo और Micromax के नए स्मार्टफोन्स भी भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Micromax In 1
Micromax IN 1 को भारत में 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके है. XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 6GB की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरे की बाते करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है. इसके साथ 2MP के दो सेंसर्स दिए जा सकते हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा देखने को मिल सकता है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है.
Realme 8 सीरीज
Realme 8 सीरीज को भारत में 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसे भारत में Realme 7 सीरीज के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. इस सीरीज के तहत Realme 8 और Realme 8 Pro की लॉन्चिंग की जाएगी. कंपनी ने फिलहाल सीरीज के लॉन्च से पहले प्री-बुकिंग की शुरुआत भी कर दी है. साथ ही कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि Realme 8 में 64MP प्राइमरी कैमरा और Realme 8 Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा.
OnePlus 9 सीरीज
OnePlus 9 सीरीज को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये Hasselblad-ब्रैंडेड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. एक टीजर के अनुसार OnePlus 9 ट्रिपल कैमरा सेटअप और OnePlus 9 Pro क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि OnePlus 9 सीरीज में 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा. ये सीरीज लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आ सकता है. इस सीरीज को भारत में ऐमेजॉन इंडिया के जरिए सेल किया जाएगा.
Vivo X60 सीरीज
Vivo X60 सीरीज की बात करें तो इसे भारत में 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. चीन इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस वजह से इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी पहले ही मिल चुकी है. Vivo X60 सीरीज 6.56-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है और Vivo X60 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जा सकता है. जबकि Vivo X60 Pro और Vivo X60 में Exynos 1080 चिपसेट मिल सकता है.
चीन में X60 Pro+ के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. साथ ही चीन में इस स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी 55W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
इसी तरह चीनी बाजार में Vivo X60 Pro और Vivo X60 के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. Vivo X60 Pro में 4,200mAh की बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. Vivo X60 में 4,300mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही जा सकती है.