Advertisement

मोबाइल

Micromax का नया स्मार्टफोन 19 मार्च को भारत में देगा दस्तक, क्या ये 5G होगा?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • 1/6

Micromax भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन Micromax In 1 होगा, जिसे 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. माइक्रोमैक्स की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी के बाद से कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कंपनी ने  In 1b और In Note 1 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था.

  • 2/6

माइक्रोमैक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी है कि Micromax In 1 को भारत में 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. फोन को लॉन्च करने के लिए एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन भी कंपनी के पुराने स्मार्टफोन्स की ही तरह बजट रेंज वाला होगा.

  • 3/6

आपको बता दें Micromax In Note 1 को भारत में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत और  Micromax In 1b को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ऐसे में नए स्मार्टफोन की भी बजट रेंज में ही होने की उम्मीद है.

Advertisement
  • 4/6

फिलहाल नए फोन के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. ये भी मुमकिन है कि ये अपकमिंग फोन कोई नया 5G फोन हो. क्योंकि, पिछले महीने की शुरुआत में को-फाउंडर राहुल शर्मा ने एक वीडियो में बताया था कि उनकी कंपनी एक नए 5G फोन पर काम कर रही है.

  • 5/6

Micromax In 1 को एंट्री लेवल MediaTek Dimensity प्रोसेसर या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके लिए टीजर्स जारी किए जा सकते हैं.

  • 6/6

इससे भी पहले माइक्रोमैक्स ने ये कंफर्म किया था कि कंपनी एक नए फोन पर काम कर रही है, जिसमें 6GB रैम, हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी. साथ ही इसमें Netflix जैसे ऐप्स में HD वीडियो प्लेबैक के लिए Widevine L1 सपोर्ट दिया जाएगा. ऐसे में ये In 1 भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement