Advertisement

मोबाइल

Xiaomi के लेटेस्ट Mi 11X Pro के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें ऑफर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • 1/6

Mi 11X Pro के प्री-ऑर्डर की शुरुआत भारत में कर दी गई है. शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने को इच्छुक ग्राहक देश में अब इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं और शिपिंग शुरू होने पर अर्ली डिलीवरी पा सकते हैं. इस फोन को ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भारत में लिस्ट किया गया है.

  • 2/6

नए Mi 11X Pro को प्री-ऑर्डर के लिए शाओमी की वेबसाइट पर आज से लिस्ट किया गया है. साथ ही इसे ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर लिस्ट किया गया है. लेकिन, लॉकडाउन वाली जगहों पर ये उपलब्ध नहीं है. हालांकि, जिन जगहों पर कोई रेसट्रिक्शन नहीं है. वहां के लिए ग्राहक ऐमेजॉन से भी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

  • 3/6

शाओमी की वेबसाइट पर लिखा गया है कि यूजर्स के लिए शिपिंग की शुरुआत 5 मई से होगी. वहीं, ऐमेजॉन ने 3 मई से ही शिपिंग शुरू करने की जानकारी दी है. Mi 11X Pro की कीमत भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 39,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये रखी गई है. इसे सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रोस्टी वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement
  • 4/6

लॉन्च ऑफर की बात करें तो शाओमी की साइट और ऐमेजॉन इंडिया पर ग्राहकों को HDFC क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ऐमेजॉन पर ग्राहकों को 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा.

  • 5/6

Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Adreno 660 GPU, 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर चलता है.

  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.  Mi 11X Pro की बैटरी 4,520mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement