iQoo 7 सीरीज को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने एक टीजर के जरिए ट्विटर पर दी है. iQoo 7 को चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया था. वीवो के सब-ब्रांड ने चीन में इस फोन को लॉन्च किए जाने के बाद से ही भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में हिंट देना शुरू कर दिया था. हालांकि, कंपनी ने टाइमलाइन कंफर्म नहीं किया था.
अब कंपनी ने ये शेयर किया है कि वो iQoo 7 सीरीज को देश में अप्रैल में लॉन्च करेगी. साथ ये भी मालूम हुआ है कि कंपनी भारत में iQoo 7 के रेगुलर ग्लास बैक वेरिएंट के अलावा BMW M मोटरस्पोर्ट एडिशन को भी लॉन्च करेगी.
iQoo इंडिया ने ट्विटर पर एक शॉर्ट टीजर वीडियो शेयर किया है, जिससे ये जानकारी सामने आई है कि iQoo 7 सीरीज को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने लॉन्च के लिए निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है. चूंकि, कंपनी ने जारी टीजर में iQoo 7 सीरीज कहा है. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि iQoo 7 के एक से ज्यादा वेरिएंट लॉन्च होंगे.
हाल ही में iQoo इंडिया के डायरेक्टर गगन अरोड़ा ने हिंट दिया था कि BMW M Motorsport एडिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा और ऐसा लग रहा है कि इसे ही रेगुलर वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा. पिछले महीने कंपनी ने टीजर जारी कर बताया था कि इस फोन की कीमत भारत में 40,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी.
iQoo 7 के चाइनीज वेरिएंट की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
साथ ही इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.